ACB ने कहा.. आपके घर से 55 लाख मिले हैं , अधिकारी बोला मैंने तो 61 लाख रुपए से ज्यादा रखे थे..
देश , 2024-09-19 15:18:29
अलवर 19 सितंबर 2024 - डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए जलदाय विभाग ( PHED NCR खंड प्रथम) के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी के मामले में एक और खुलासा हुआ है। सोमवार को एक्सईएन दिव्यांक की गिरफ्तारी के बाद उसके घर से ACB की टीम ने 55 लाख रुपए बरामद किए थे।
मशीन की मदद से नोटों की गिनती के बाद ट्रैप कार्रवाई करने वाली टीम ने आरोपी एक्सईएन से कहा कि आपके घर से 55 लाख रुपए मिले हैं। इस पर आरोपी एक्सईएन दिव्यांक त्यागी बोला- मेरे घर तो 61 लाख रुपए से ज्यादा राशि रखी थी, फिर 55 लाख रुपए ही कैसे मिले? इसके बाद जयपुर ACB के DSP बलराम मीणा ने सर्च ऑपरेशन में लगी ASP अमित चौधरी की टीम को इसकी सूचना दी।
दोबारा तलाशी के दौरान अलमारी में कपड़ों के नीचे रखे 6 लाख 39 हजार 900 रुपए और बरामद हुए। इस तरह ACB ने आरोपी के घर से कुल 61 लाख 39 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं।
बता दे कि ACB की जयपुर और भरतपुर की टीम ने PHED - NCR खंड प्रथम अलवर के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को सोमवार शाम को अंबेडकर नगर स्थित बस स्टॉप से 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे-हाथ गिरतार किया था। आरोपी ने एक ठेकेदार से मालाखेड़ा के तीन गांवों में कराए गए कार्यों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत ली थी। एक लाख रुपए वह पहले ही ले चुका था।
आरोपी एक्सईएन दिव्यांक को मंगलवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।