छत्तीसगढ़ - इस तारीख से चार दिन तक रहेगी लगातार छुट्टी , स्कूल सहित सभी दफ्तर रहेंगे बंद
रायपुर , 12-09-2024 10:37:25 PM
रायपुर 12 सितंबर 2024 - सितम्बर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए छुट्टियों का महीना साबित हो रहा है। जैसे प्रदेश में प्रथम सप्ताह के अंत में हरितालिका तीज और गणेश चतुर्थी की छुट्टियां रहीं वैसे ही दूसरे और तीसरे सप्ताह भी छात्रों और सरकारी कर्मचारियों पर पढ़ाई और काम का बोझ कम रहेगा। प्रदेश में 14 से 17 सितम्बर तक छुट्टियों का दौर रहेगा।
सबसे अधिक लाभ होगा सरकारी कर्मचारियों को जिन्हें लगातार चार दिनों की छुट्टी मिलेगी। इस दौरान बैंक कर्मियों और स्कूल-कालेज के छात्रों को एकमुश्त तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।
अब बात करते हैं दूसरे सप्ताह के अंत की। शनिवार 14 सितम्बर को बैंकों में अवकाश रहेगा। बैंकों में हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती है। इसके दूसरे दिन 15 सितम्बर को रविवार है जिसके कारण बैंकों का काम फिर प्रभावित रहेगा।
सोमवार 16 सितंबर को ईद ए मिलाद वारावफात है। मुसलमानों के लिए वारावफात काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। इसके अलावा इसी दिन उनका देहांत भी हुआ था। वारावफात को देखते हुए सोमवार 16 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन स्कूल-कालेज, बैंक, सरकारी ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे।
हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का काफी महत्व है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश भर में भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस दौरान लोग पर मांगलिक कार्यक्रम भी करते हैं इस दिन उद्योगों में काम बंद रहता है विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर को मनाई जाएगी। इस दिन स्कूल-कालेज, बैंक, सरकारी ऑफिस पूरी तरह से बंद रहेंगे।


















