सक्ती - ड्राई डे के दिन बजरंग के घर पर लगेगा मेला , शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाके से आएंगे मदिरा प्रेमी
सक्ती , 15-08-2024 1:55:55 AM
सक्ती 14 अगस्त 2024 - सरकार के तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक इस दिन सभी शराब दुकानें , बियर बार , आहाता पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 में संचालित बजरंग और राज सिंह के अवैध ठेके खुले रहेंगे।
दरअसल सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 जो अवैध कच्ची महुआ शराब के लिए पूरी तरह बदनाम हो चुका है। लोगो की माने तो बजरंग और राज सिंह राजपूत नाम के दो ब्यक्ति वार्ड में अवैध शराब का कारोबार करते है। इन दोनों के घर मे सुबह से देर रात तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराबियों के डर से महिलाएं जँहा घरों से बाहर नही निकल पाती है वही दोनो शराब कोचियाओ की खौफ से मोहल्लेवासी भी खामोश रहते है।
अब खबर निकल कर यह आ रही है कि बजरंग और राज सिंह ने 15 अगस्त ड्राई डे के दिन बेचने के लिए घर और घर के बाहर भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब छिपा कर रखा हुआ है। जिसे वे कल ऊंची कीमत पर बेचेंगे।

















