छत्तीसगढ़ - शिक्षक गांव में डॉक्टर बन कर करता था इलाज , गलत इलाज से छात्रा की हुई मौत
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 2024-08-09 14:23:19
GPM 09 अगस्त 2024 - मरवाही से एक सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। यहां इलाज के बाद एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक गांव में क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करता था। इस बीच एक छात्रा की तबीयत खराब होने के बाद वो डॉक्टर ( शिक्षक) प्रदीप जयसवाल के पास पहुंची जोकि मूल रूप से गांव का शिक्षक है। जिसके बाद छात्रा की गलत इलाज के बाद उसकी मौत हो गई।
दरअसल मरवाही के बहरीझोरखी की रहने वाली आठवीं कक्षा की छात्रा कु उमा गोंड़ की तबीयत 19 जुलाई को खराब होने पर निमधा गांव में शिक्षक प्रदीप जायसवाल जो लोगों का इलाज भी करता है, मृतिका के माता ,पिता ईलाज कराने डॉ प्रदीप जायसवाल के क्लिनिक निमधा सुबह लेकर गये थे, जो उपचार किया दवाईयां दिए, दो बाटल ग्लूकोज चढाया और कुछ दवाईया लिखकर घर भेज दिया था।