सक्ती - जेल से बाहर आते ही पुराने धंधे में लगा राज सिंह , खुलेआम कर रहा है यह अवैध ब्यापार
सक्ती , 07-08-2024 8:56:59 PM
सक्ती 07 अगस्त 2024 - अवैध शराब और सट्टे के लिए बदनाम हो चुके सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 में पुलिस और आबकारी विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी इस काले कारोबार पर रोक नही लग पा रहा है। पुलिस गिरफ्तार कर इन्हें जेल भेजती है लेकिन जेल से बाहर आते ही ये लोग फिर से इस अवैध धंधे में जुट जाते है।
हम बात कर रहे है वार्ड क्रमांक 18 में बजरंगी बली मंदिर के पास रहने वाले राज सिंह राजपूत की जो सालों से अपने घर मे कच्ची महुआ शराब का खुलेआम ब्यापार कर रहा है। ऐसा नही है कि राज सिंह राजपूत के अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को नही है। पुलिस और आबकारी विभाग कई बार राज सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है लेकिन हर बार जेल से बाहर आते ही वो फिर से अवैध शराब के धंधे में लग जाता है।
सक्ती पुलिस ने 29 फरवरी 2024 को राज सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था जिसे न्यायालय ने जेल भेज दिया। लगभग 04 महीने जेल में रहने के बाद राज सिंह जेल से छूट कर बाहर आया और फिर से इसी धंधे में लग गया।
मोहल्ले वालों की माने तो राज सिंह के घर पर सुबह 04 बजे से शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू होता है जो देर रात तक चलते रहता है। लोगो का तो यँहा तक कहना है कि राज सिंह एक दिन में 02 से 03 लाख रुपए तक कि अवैध शराब की बिक्री कर लेता है। चर्चा तो यह भी है की राज सिंह राजपूत की आबकारी विभाग में तगड़ी सेटिंग है जिसके वजह से आबकारी विभाग उस पर कार्यवाही नही करती है।
अब आलम यह है कि राज सिंह की देखादेखी बजरंग और हरा मटर वाला सहित मोहल्ले के कई और लोग अवैध शराब के काले कारोबार में उतर गए है। जिससे मोहल्ले के माहौल खराब होने लगा है।

















