तुषार साहू के आकस्मिक निधन की दुःखद समाचार से मन बहुत व्यथित है - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'
स्पॉन्सर्ड , 2024-08-05 14:10:37
सक्ती 05 अगस्त 2024 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के भांजे के तुषार साहू के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है. दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा की ‘रानीदहरा जलप्रपात में उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की दुखद सूचना प्राप्त हुई. इस हृदय विदारक समाचार से मन अत्यंत व्यथित है, मैं महादेव से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।
बता दे कि तुषार साहू (21) रविवार यानी फ्रेंडशिप डे के दिन अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान युवक डूबा गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और नदी में युवक की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. वहीं प्रशासन ने आज सुबह फिर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया और शव को बरामद कर लिया है।