सक्ती - पति और पत्नी की हत्या से मची सनसनी , डबल मर्डर से लोगो मे दहशत का माहौल , पुलिस जांच में जुटी
सक्ती , 31-07-2024 7:47:56 PM
सक्ती 31 जलाई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा पति और पत्नी की संदेहास्पद हालत में लाश मिलने से सनसनी मच गई है। फिलहाल पुलिस ने कमरे को सील कर फोरेंसिक टीम को सूचना दे दी है। FSL की टीम के पँहुचने के बाद कमरे को खोला जाएगा जिसके बाद घटना का कारण स्पस्ट हो पायेगा। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्ता है।
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक मृतकों के नाम मदन लाल गबेल और बुधवारा बाई गबेल है दोनो पति पत्नी है।
खबर अपडेट की जा रही है..

















