चोरी के जेवरों में बटवारे की बात को लेकर आपस मे भीड़ गए चोर , और खुल गया चोरी का राज ,,
कोरबा , 2020-10-22 12:59:18
कोरबा 22 अक्टूबर 2020 - एक ठेकेदार मकान से दो लाख का जेवर की चोरी कर लेने के एक मामला बेहद रोचक अंदाज में सामने आया। चोर आपस में ही चोरी के जेवर के बंटवारे को लेकर लड़ पड़े। यह बात आम हो गई और पुलिस के कानों तक पहुंच गई। बस फिर क्या था एक-एक कर सभी आरोपियों से पूछताछ की गई और
चोरो ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
अयोध्यापुरी निवासी ठेकेदार रविंद्र नाथ सिंह पिता आरटी सिंह के घर से 20 अक्टूबर की रात को आलमारी में रखे चांदी के पायल दो नग, चांदी की मूर्ति एक नग, बिछिया 12 नग, सोने का हार एक नग, सोने का झुमका दो नग, सोने का मंगलसूत्र एक नग कुल कीमत दो लाख का सामान चोरी कर लिया गया। इस घटना की भनक किसी को नही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि ठेकेदार ने इसकी लिखित शिकायत की थी। बताया जा रहा कि आरोपी अभय गोस्वामी ताता पिता आशीष गोस्वामी 23 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी, अमित मरकाम पिता ब्रजेश मरकाम 23 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी गोड़ मोहल्ला व एक अन्य नाबालिग का चोरी के इस मामले में हाथ रहा। घटना को अंजाम देने के बाद आपस में ही जेवर के बंटवारे को लेकर लड़ पड़े और चोरी की घटना का राज खुल गया।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के जेवर बरामद कर लिया है। सभी
आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय चेलक, उप निरीक्षक इंद्रनाथ नायक, सहायक उपनिरीक्षक विनोद खंडे, अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, आरक्षक ओम प्रकाश निराला, गजेंद्र रजवाड़े, रितेश शर्मा, अशोक चौहान की अहम भूमिका रही।