सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 में हुआ चमत्कार , जिसे लोग समझ रहे थे मरा वो निकला जिंदा , जाने क्या है मामला
सक्ती , 20-07-2024 9:19:24 PM
सक्ती 20 जुलाई 2024 - अवैध कच्ची महुआ शराब के लिए बदनाम हो चुके वार्ड क्रमांक 18 में शनिवार दोपहर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। इस नजारे को जिसने भी देखा वो अपशब्द कहे बिना नही रह सका।
दरअसल शनिवार दोपहर लगभग 01 बजे 112 को सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के पास बनी बड़ी नाली में एक युवक काफी देर से गिरा हुआ है। 112 को सूचना देने वाले ने यह भी कहा कि युवक के शरीर मे कोई हलचल नही हो रही है जिससे यह लग रहा है कि नाली में गिरने से उसकी मौत हो गई है।
सूचना के बाद जब 112 कि टीम मौके पर पंहुची और जांच की तब पता चला कि युवक जिंदा है और कच्ची महुआ शराब के नशे में टुन्न है। जिसके बाद युवक को स्ट्रेचर के सहारे उठा कर वाहन में बिठाया और उसे सक्ती हॉस्पिटल लेकर गए। फिलहाल युवक कौन है और कँहा का रहने वाला है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।

















