सक्ती - STF के जवानों की शहादत पर दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने जताया दुःख , दिनेश ने कही यह बड़ी बात
स्पॉन्सर्ड , 18-07-2024 7:57:00 PM
सक्ती 18 जुलाई 2024 - बीजापुर नक्सली हमले में दो जवानो की शहादत पर बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने दुख जताया है. दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने एक्स पर लिखा है कि बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में माओवादियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में STF के दो जवानों के शहीद होने और 4 जवानों के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और घायल जवानों के जल्द से स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा, माओवाद के खात्मे के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान से नक्सली विचलित हैं और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. माओवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी।
बता दे कि बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आने से STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शाहिद हो गए हैं वही पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार घायल है।इन्हें जिला अस्पताल से हेलिकॉप्टर के जरिए रायपुर लाया गया है।


















