छत्तीसगढ़ - शराब पीने के बाद युवक ने प्रेमिका के साथ बनाया शारीरिक संबंध , फिर प्रेमिका को दी खौफनाक मौत
बालोद , 14-07-2024 6:39:11 AM
बालोद 14 जुलाई 2024 - बालोद जिले के अमलीडीह में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. प्रेमी ने ही शादीशुदा महिला प्रेमिका की हत्या कर उसके चेहरे और शरीर को पेट्रोल से जलाया था और शव के कई टुकड़े कर बोरियों में भरकर जंगल और नहर किनारे फेंका था. वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी और मृतिका ने साथ में शराब पी थी. इसके बाद आरोपी ने संबंध भी बनाया था।
बता दें कि13 अप्रैल 2024 को बालोद क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह के नहर किनारे एक जली कटी लाश मिली थी, जिसका सिर, हाथ पैर एक बोरी में मिला. दूसरे दिन अमलीडीह के जंगल में एक बोरी में जली कटी लाश का धड़ मिला. लाश का चेहरा जल गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. बालोद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।
मृतिका की पहचान प्रमिला के रूप में होने से मृतिका के कॉल डिटेल के आधार पर लगभग 15 से 20 लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतिका 10 अप्रैल से डारागांव निवासी दीपक साहू के साथ थी. शक के आधार पर दीपक साहू से पूछताछ की गई. तो दीपक ने अपना अपराध स्वीकार किया. उसने बताया कि 05 साल पूर्व पत्नी से तलाक हो जाने से अपने मामा गांव बकली टोला जाने लगा. इस दौरान प्रमिला से पहचान हुई, जो प्रेम संबध में बदल गया. प्रमिला शादी कर अपने पास रखने दबाव बना रही थी।
जिसके चलते उसकी हत्या कर दी और पहचान छुपाने की नियत से पेट्रोल को प्रमिला के चेहरे एवं शरीर में डालकर उसे जला दिया. घर में रखे हसिया से उसके सिर, पैर, हाथ को काटकर दो अलग-अलग बोरियो में भरकर अपनी बाइक से अमलीडीह तरफ गोंदली नहर के पास अलग-अलग 100 मीटर की दूरी में दोनों बोरियों को फेंककर अपने घर आ गया।
आरोपी दीपक साहू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, रस्सी, बोरी एवं हसिया को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


















