सक्ती - शिक्षक ताराचंद पटेल गिरफ्तार , शिक्षिका के साथ किया था यह कांड , भेजा गया जेल
सक्ती , 04-07-2024 7:11:09 PM
सक्ती 04 जुलाई 2024 - SP कार्यालय रायगढ़ से मिली जानकारी के मुताबिक 01 मई 2024 को खरसिया थाने में एक महिला द्वारा ताराचंद पटेल निवासी सक्ती के विरुद्ध मोबाइल पर अश्लील बातें कर मानसिक रूप से परेशान करने के संबंध में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।
पीड़ित महिला ने बताया कि शासकीय कार्य को लेकर 01 मई को सहायक शिक्षक ताराचंद पटेल को कॉल की जिस पर ताराचंद पटेल अश्लील बातें करने लगा जिससे उसका कॉल काटी दी उसके बाद से ताराचंद पटेल अश्लील मैसेज करने लगा।
महिला की आवेदन पर खरसिया थाने में अपराध क्रमांक 256/ 2024 धारा 509 (ख) IPC के तहत ताराचंद पटेल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर खरसिया पुलिस ने सक्ती में दबिश देकर आरोपी ताराचंद पटेल पिता स्व. मनिराम पटेल उम्र 41 वर्ष निवासी मरकामगोढ़ी थाना व जिला सक्ती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।

















