सक्ती - आम से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर कुँए में गिरी , पिकअप में तीन लोग थे सवार
सक्ती , 02-07-2024 6:44:15 PM
सक्ती 02 जुलाई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के नगरदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां आम से भरी तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई है। इस हादसे में पिकअप में सवार तीन लोग बाल-बाल बचे हैं। घटना नगरदा थाना क्षेत्र के सलिहाभांठा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक पिकअप कोरबा से आम लेकर सक्ती की ओर आ रही थी इसी दौरान ग्राम सलिहाभाठा के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और पिकअप सीधे कुँए में जा गिरी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने रस्सी की सहायता से पिकअप सवारो को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल नगरदा पुलिस घटना स्थल पँहुच कर मामले की जांच में जुट गई है।

















