सक्ती थाने में पदस्थ दो पुलिसकर्मी निलंबित , शिकायत के बाद SP अंकिता ने जारी किया आदेश
सक्ती , 29-06-2024 7:40:28 PM
सक्ती 29 जून 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा SP अंकिता शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की अवधि में दोनो रक्षित केंद्र में पदस्थ रहेंगे। और निलंबन के दौरान दोनो को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।
29 जून 2024 को SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सक्ती थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 13 अजय प्रताप कुर्रे और आरक्षक क्रमांक 192 मनोज लहरे के खिलाफ शिकायत मिली थी कि दोनो के द्वारा हरदी निवासी कुछ लोगो से फ़ोनपे के जरिये रुपये लिया गया है। यह शिकायत जांच में सही पाया गया जिसके बाद आज SP अंकिता शर्मा ने अजय प्रताप कुर्रे और मनोज लहरे को निलंबित कर दिया।

















