सक्ती - CHO अनुपमा जलतारे किडनैपिंग में बड़ा खुलासा , फिल्मी अंदाज में रची गई थी अपहरण की शाजिश
सक्ती , 29-06-2024 3:47:40 AM
सक्ती 28 जिला 2024 - CHO अनुपमा जलतारे किडनैपिंग केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला CHO ( कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ) का किडनैप नहीं हुआ था, बल्कि वो खुद अपने ब्वायफ्रेंड के साथ भागी थी। युवती को बिलासपुर से बरामद कर लिया गया है।
दरअसल सक्ती जिले CHO की किडनैपिंग की खबर से सनसनी फैल गयी थी। पुलिस किडनैपिंग को पहले से ही सच नहीं मान रही थी। बावजूद पुलिस ने पूरी तत्परता के साथ जांच शुरू की, तो कुछ ही घंटों में मामला सामने आ गया।
युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ मर्जी से भागी थी और गुमराह करने के लिए उसने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची और घर में फिरौती मांगने के लिए भी कॉल करवाया। युवती के कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन की भी जांच की गई। जांच में युवती अनुपमा की लोकेशन बिलासपुर में मिली। इसके बाद पुलिस टीम जब बिलासपुर पहुंची तो वह अपने प्रेमी के साथ OYO हॉटल में मिली। फिलहाल युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस उसे लेकर सक्ती रवाना हो गयी है।

















