सक्ती से किडनैप हुई महिला CHO बिलासपुर से बरामद , जाने किसके साथ मिली CHO अनुपमा जलतारे
सक्ती , 29-06-2024 2:07:37 AM
सक्ती 28 जून 2024 - सक्ती के हृदय स्थल कचहरी चौक से किडनैप हुई महिला CHO अनुपमा जलतारे को सक्ती पुलिस ने बिलासपुर से सकुशल बरामद कर लिया है। बिलासपुर में CHO अनुपमा जलतारे एक युवक के साथ मिली है। पुलिस दोनो लेकर सक्ती आ रही है। दोनो से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा होगा कि आखिर माजरा क्या है।
बता दे कि आज 28 जून को अनुपमा जलतारे के पिता रामनाथ जलतारे निवासी चिस्दा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बेटी अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में CHO के पद पर पदस्थ है वो अपने भाई डकेश्वर के साथ गुरुवार को सक्ती गई थी और लगभग 07ः30 बजे चैपाटी के पास से लपता हो गई।
जिसके बाद रात लगभग 09ः38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अनुपमा के मोबाईल से उसके भाई को फोन कर 15 लाख रूपये फिरोती की मांग की थी और फिरौती नही देने पर जान से मार कर फेंक देने की धमकी दी थी।
इस सूचना के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 265/ 2024 धारा 364 (ए) भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए SP अंकिता शर्मा ने सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 टीम गठित कर अनुपमा की तलाश में कोरबा, बिलासपुर भेजा था।
सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से 04 घण्टे के अंदर CHO अनुपमा जलतारे को एक लडके के साथ बिलासपुर में बरामद कर लिया गया है।

















