सक्ती - 16 लाख कीमत की 02 क्विंटल गांजा के साथ अनिल सेन गिरफ्तार , लग्जरी KIA कार से कर रहा था तस्करी
सक्ती , 29-06-2024 1:06:00 AM
सक्ती 28 जून 2024 - सक्ती जिले की डभरा पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 16 लाख कीमत की 201 किलो गांजा जप्त किया है।
दरअसल डभरा थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग सफेद कलर की KIA कार क्रमांक CG 13 F 6113 से भारी मात्रा में गांजा लेकर डभरा की तरफ आ रहे है। पुलिस तस्करों को घेराबंदी कर गिरफ्तार करती उससे पहले तस्करों की कार घोघरी के पास खंभे से टकरा कर हादसे का शिकार हो गई और कार से उतर कर तस्कर भाग निकले।
कार के नंबर के आधार पर अनूपपुर निवासी अनिल सेन पिता अशोक कुमार सेन हाल मुकाम सरकंडा जिला बिलासपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर गांजा तस्करी करना कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

















