सक्ती से बड़ी खबर - कचहरी चौक से महिला CHO का अपहरण , फिरौती के लिए आया फोन , पुलिस जाँच में जुटी
सक्ती , 28-06-2024 11:30:29 PM
सक्ती 28 जून 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सराईपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे का अपहरण कर लिया गया है। गुरुवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस मे FIR दर्ज कराई है।
फिलहाल एक ऑडियो सामने आया है इस ऑडियो से अपहरण और फिरौती जैसे बातों की पुष्टि हो रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। तय समय तक फिरौती की रकम जब नहीं मिली तो किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली गलौज की। साथ ही बहन को जान से मारने की धमकी दी है।
धमकी देने वाले कॉल का ऑडियो सामने आया है, जिसमें किडनैपर्स CHO के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है। बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि सक्ती में अपहरण की एक शिकायत मिली है, जिसके आधार पर रिपोर्ट लिख ली गई है।
मामले की तस्दीक की जा रही है। जिस जगह अपहरण की बात कही जा रही है, वहां से अपहरण की पुष्टि नहीं हो रही है।

















