सक्ती - SP अंकिता शर्मा ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , 14 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर , देखे पूरी लिस्ट
सक्ती , 28-06-2024 6:53:51 PM
सक्ती 28 जून 2024 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए सक्ती SP अंकिता शर्मा ने 14 आरक्षक और प्रधान आरक्षक का तबादला आदेश जारी किया है। गुरुवार देर शाम SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक एक ASI और एक प्रधान आरक्षक और 12 आरक्षको का प्रभार बदला गया है।
इस तबादला आदेश में खासियत यह है कि जिन 14 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है वो सभी रक्षित केंद्र में पदस्थ थे जिन्हें अब अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी गई है।
पेज को डाउनलोड कर देखे नाम..

















