सक्ती - खाकी हुई दागदार , आरक्षक ने युवती की इज्जत लूट कर हड़पे लाखो रुपये , FIR हुई दर्ज
सक्ती , 27-06-2024 2:22:46 AM
सक्ती 26 जून 2024 - एक युवती ने आरक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सक्ती कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है। फिलहाल सक्ती पुलिस आरक्षक मनोज कुमार यादव के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जाँच में जुट गई है।
सक्ती थाना क्षेत्र निवासी युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरक्षक मनोज कुमार यादव के द्वारा 05 जून 2019 से शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता ने आगे बताया कि वह विगत 05 साल से पति से अलग रहती है। मनोज कुमार यादव जो वर्तमान में भुपदेवपुर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। वह पहले पुलिस लाइन रायगढ़ में रहता था।
मनोज यादव का मूल निवास बीरभाठा ( मालखरौदा ) है। वह मेरा पूर्व परिचित हैं जिससे पाँच वर्ष पूर्व दिनांक 14 अप्रैल 2019 को सक्ती में अचानक मुलाकात हुआ और उसी दिन से धीरे-धीरे फोन पर बातें होने लगा। मनोज ने कहा कि मैं तुमको पहले से बहुत पसंद करता हूं पर आज मुलाकात हुआ तो दिल की बात बताया और कहा कि मैं तुमसे शादी करना बाहता हूं।
मैं इस इस बातों में आ गई और 05 जून 2019 में फिर से शादी का झांसा वादा देकर मेरे निवास जबरदस्ती मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। और में ही तुम्हारा पति हूं कह कर लगातार शारीरिक संबंध बनाते रहा। इस दौरान मेरे जेवर को 15 तोला सोना घर बनाऊंगा करके ले गया। और बैंक से भी 09 लाख लोन ले लिया। मेरे ATM को भी मनोज रखता था और मुझे बस खर्च के लिए पैसा देता।
शादी के लिए पूछती तो बहाना बनाकर टालते गया। बाद में पता चला कि मनोज शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है। मनोज यादव ने पांच बार मेरा एबॉर्शन कराया। जब 22 जून 2024 उंसके घर रायगढ़ गई तो मारपीट कर घर से निकाल दिया।

















