सक्ती SDM के एस पैकरा का तबादला , अब यह होंगे सक्ती के नए SDM
सक्ती , 23-06-2024 4:23:19 AM
सक्ती 22 जून 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) के एस पैंकरा का तबादला कर उनके स्थान पर सक्ती जिले में उप जिला निर्वाचन अधिकारी का की जिम्मेदारी संभाल रहे अरुण सोम को नया SDM बनाया है।
कलेक्ट्रेट से जारी आदेश के मुताबिक अरुण सोम सक्ती SDM के साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी का भी प्रभार देखेंगे।

















