सक्ती - सांसद निर्वाचित होने के बाद कमलेश जांगड़े ने छात्रों को दिया सफलता गुरुमंत्र , कही यह बात
सक्ती , 21-06-2024 11:16:58 PM
सक्ती 21 जून 2024 - जांजगीर चाम्पा लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद कमलेश जांगड़े पहली बार एक आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। दरअसल गुरुवार को सक्ती के अग्रसेन भवन में एकता पत्रकार मंच एवं श्रेष्ठ भारत संस्थान के द्वारा मेघावी छात्र छात्राओ के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस सम्मान समारोह में सांसद कमलेश जांगड़े जंहा मुख्य अतिथि रही वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कलेक्टर अमृत विकाश तोपनो , SP अंकिता शर्मा और DEO एन के चंद्रा रहे।
इस सम्मान समारोह में 10वीं और 12वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले नगर के विभिन्न स्कूल के बच्चों तथा जिले के ऐसे शिक्षक जिनका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान है तथा संचालकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 55 मेधावी छात्र 19 शिक्षक तथा 20 डायरेक्टर्स को सम्मानित किया गया। बच्चों ने भी कार्यक्रम में मौजूद IAS कलेक्टर अमृत विकास तोपनो एवं पुलिस अधीक्षक IPS अंकिता शर्मा से अपने मन के सवालों को पूछा। जिस पर दोनों ने बच्चों द्वारा किए गए सवालों के एकदम सरलता से उत्तर दिए।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि सफलता कड़ी मेहनत से मिलती है और सफलता का कोई शार्टकट नही होता है। जैसा आप सोचेंगे वैसा ही बनेंगे।
वही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पढ़ाई में कितने घंटे हुए यह मायने नहीं रखते यह बच्चे की स्मरण शक्ति पर निर्भर करता है। उसकी क्षमता पर निर्भर करता है कि उसका कैचिंग पॉवर कैसा है और वह किस तरीके से पढ़ता है। सभी मेहनत कर हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

















