सक्ती - SP अंकिता ने बदले दो थानों के प्रभारी , अब प्रवीण दहाड़ेंगे डभरा में तो बाराद्वार की कमान संभालेंगे खलखो
सक्ती , 21-06-2024 9:14:19 PM
सक्ती 21 जून 2024 - पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए सक्ती की एसपी IPS अंकिता शर्मा ने दो थानों के प्रभारी बदले है। शुक्रवार दोपहर SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक अब बाराद्वार थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को डभरा थाने की कमान सौंपी गई है तो वही रक्षित केंद्र में पदस्थ राजेश खलखो को बाराद्वार थाने का नया थानेदार बनाया गया है।
बता दे कि आचार संहिता हटने कर बाद यह पुलिस विभाग की तीसरी ट्रांसफर लिस्ट है। पहली लिस्ट में 07 थानेदारों का तबादला किया गया था तो दूसरी लिस्ट में 40 से अधिक पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया था।
गौरतलब है कि प्रवीण राजपूत सक्ती थाना प्रभारी रह चुके है प्रवीण की कार्यकुशलता को देखते हुए उन्हें सायबर सेल प्रभारी की जवाबदारी दी गई थी जिसके बाद उन्हें बाराद्वार थाने की कमान दी गई और अब प्रवीण को डभरा जैसे बड़े थाने का थानेदार बनाया गया है।

















