सक्ती - नवनिर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े ने किया पहला भूमि पूजन , दिनेश शर्मा सहित यह लोग रहे मौजूद
स्पॉन्सर्ड , 2024-06-21 14:52:30
सक्ती 21 जून 2024 - जांजगीर चाम्पा लोकसभा से सांसद निर्वाचित होने के बाद आज कमलेश जांगड़े ने पहला भूमि पूजन किया। अन्नपूर्णा राइसमिल परिषर में हुए इस भूमि पूजन कार्यक्रम में अन्नपूर्णा परिवार के दिनेश शर्मा , जितेश शर्मा , आयुष शर्मा सहित नगर के गोपाल जोशी , संतोष राठौर भाजपा मण्डल अध्यक्ष , डॉ खुटे , अजय राजपूत दीपक ठाकुर , रवि खांडे मौजूद रहे।
बता दे कि बाराद्वार के प्रतिष्ठित राइसमिलर व भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" अपने राइसमिल परिषर में दो नए गोदाम का निर्माण कार्य कराने जा रहे है जिसका भूमि पूजन का आयोजन योग दिवस के अवसर पर रखा गया था।
भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने गोदाम का भूमि पूजन करने के लिए सक्ती के नव निर्वाचित सांसद कमलेश जांगड़े को न्योता दिया था जिसे सांसद महोदया ने स्वीकार करते हुए आज दो नए गोदामो का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि "अन्नपूर्णा" परिवार हमेशा से लोगो को रोजगार देते आया है और इस नए गोदाम के बनने से कई लोगो को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।