सक्ती - बाराद्वार पुलिस ने दिया मानवता का परिचय , नए थाना प्रभारी के सराहनीय कार्य की हो रही तारीफ
सक्ती , 19-06-2024 11:30:59 PM
सक्ती 19 जून 2024 - पुलिस का नाम सुनते ही दिमाग मे क्या छवि बनती है ये किसी को बताने की जरूरत नही है लेकिन बीते मंगलवार को बाराद्वार पुलिस ने जो सराहनीय कार्य किया है उसकी जितनी तारीफ की जाय वो कम है।
दरअसल बीते मंगलवार को बाराद्वार थाने के नए प्रभारी प्रवीण राजपूत को फोन के जरिये सूचना मिली कि बाराद्वार के जैजैपुर चौक के पास 18 से 20 साल का एक युवक अजीब हरकत करते हुए भारी वाहनों के सामने कूदने की कोशिश कर रहा है।
इस जानकारी के बाद थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत स्वयं मौके पर पँहुचे और युवक को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम सूरज पाठक है और वह आदर्श नगर सिरगिट्टी बिलासपुर का रहने वाला है और उसकी दिमागी हालत कमजोर है।
जिसके बाद प्रवीण राजपूत ने किसी तरह सूरज पाठक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें जानकारी दी जिसके बाद युवक के पिता कृष्णा मूरत पाठक बाराद्वार थाने आये और सूरज पाठक को लेकर वापस बिलासपुर अपने घर चले गए।
बाराद्वार के नए थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत की सजगता से ना सिर्फ एक बड़ा हादसा होने से टला बल्कि परिजनों को बिछड़ा बेटा मिला। थाना प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की बाराद्वार सहित पूरे सक्ती जिले में तारीफ की जा रही है।

















