छत्तीसगढ़ में कोरोना का कोहराम , गुरुवार को कोरोना ने तोड़े सभी रिकार्ड , देखे अधिकृत मेडिकल बुलेटिन ,,
छत्तीसगढ़ , 16-10-2020 5:01:07 AM


रायपुर 15 अक्टूबर 2020 - प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर नही आ रहा है छत्तीसगढ़ में जहां पॉजेटिव केसो की संख्या अब 153515 हो गयी है, वहीं आज गुरुवार को 2819 नये केस सामने आये हैं जबकि आज कुल 2078 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 16 संक्रमितों की मौत भी हुई है।
राजधानी रायपुर में आज जहां सर्वाधिक 264 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ में 252, जांजगीर में 212, और दुर्ग में 169 नये मरीज मिले हैं। अन्य जिलों की बात करें तो राजनांदगांव में 138 , बालोद में 64, बेमेतरा में 27, कवर्धा में 110, धमतरी में 62, बलौदाबाजार में 101, महासमुंद में 65, गरियाबंद में 42, बिलासपुर में 152, कोरबा में 193, मुंगेली में 27, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में 03, सरगुजा में 70, कोरिया में 56, सूरजपुर में 75, बलरामपुर में 15, जशपुर में 64, बस्तर में 126, कोंडगांव में 151, दंतेवाड़ा में 111, सुकमा में 50, कांकेर में 84, नारायणपुर में 40, बीजापुर में 94 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई हैं।
मृतकों की बात करें तो रायगढ़ के सर्वाधिक 4 मरीजों की मौत हुई है, वहीं जांजगीर चांपा से 2, रायपुर से 1, महासमुंद, बलौदाबाजार, बालोद, कबीरधाम, कांकेर के 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
