सक्ती से बड़ी खबर - फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर मे लगी भीषण आग ,फायरब्रिगेड मौके पर मौजूद
सक्ती , 18-06-2024 5:06:47 AM
सक्ती 17 जून 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती के कसेरपारा वार्ड क्रमांक 02 से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने से एक मकान के ऊपरी मंजिल में भीषण आग लग गई जिसे पालिका के फायरब्रिगेड की मदद से घंटो की मसक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
मिली जानकारी के मुताबिक कसेर पारा वार्ड क्रमांक 02 में आदिवासी छात्रावास के सामने दिलचंद देवांगन और रामचंद देवांगन का परिवार रहता है। सोमवार की देर शाम अचानक फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गया। लोग कुछ समझ पाते उससे पहले आग ने विकराल रूप ले लिया आननफानन में आग लगने की सूचना नगर पालिका को दी गई जिसके बाद पालिका के दमकल कर्मियों ने घंटो की मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस आगजनी में कितने का नुकसान हुआ है इस बात की जानकारी अब तक नही मिल पाई है। इस घटना के बाद वार्डवासियों में डर का माहौल है।

















