सक्ती - इसलिए नही जुटी सांसद की आभार रैली में लोगो की भीड़ , राजनीति के जानकारों ने बताई यह बड़ी वजह
सक्ती , 17-06-2024 11:35:11 PM
सक्ती 17 जून 2024 - 20 लाख 56 हजार 47 मतदाताओ वाले जांजगीर चाम्पा लोकसभा में 678199 वोट हाशिल कर कांग्रेस प्रत्याशी को 60 हजार से अधिक वोटों से पटखनी देने वाली भाजपा सांसद के आभार रैली में लोगो की भीड़ नही जुटना लोगो की समझ से बाहर रहा।
इस बात को लेकर जब हमने राजनीति के जानकारों और सक्ती के उन दिग्गज नेताओं से बात किया जिन्हें अब भाजपाई हांसिये पर छोड़ दिये है तब उन्होंने जो वजह बताई वो सभी नेताओं के लिए किसी बड़े सबक से कब नही होगा।
उन्होनें कहा कि इस आभार रैली में सबसे बड़ी चूक यह हुई कि इसे कार्यकर्ता के निवास से निकाला गया अगर इस आभार रैली को किसी सार्वजनिक जगह से निकाला गया होता तो स्थिति कुछ और होती। जानकारों ने उदाहरण देते हुए कहा कि सभी पार्टी में गुटबाजी है एक नेता दूसरे नेता को आगे बढ़ते नही देखना चाहता है। जरूरी नही की आप जिन पार्टी पदाधिकारी को महत्व दे रहे है वो सभी के चहेते हो। ऐसे में किसी पार्टी पदाधिकारी के घर या संस्थान से रैली निकालना या आयोजन करना नेता को भारी पड़ सकता है।
राजनीति के जानकारों और वरिष्ठ नेताओं ने नवनिर्वाचित सांसद महोदया से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की गलती करने से बचे और इस बात का ध्यान रखे कि वे चंद लोगो की नही बल्कि जांजगीर चाम्पा लोकसभा के 20 लाख लोगों की सांसद है।

















