सक्ती - छोटे मोटे नही है वार्ड नंबर 18 के सटोरिये भाई , मोहल्ले वालों ने किया चौकाने वाला खुलासा
सक्ती , 16-06-2024 7:56:21 AM
सक्ती 16 जून 2024 - सट्टे के गढ़ सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 में रहने वाले दो सटोरिये भाईयों की खबर क्या चलाई इनके कर्मो से परेशान वार्डवासी इनके गुर्दे उखाड़ने में लग गए। कल तक हमारे पास यह जानकारी थी कि एक भाई अंक सट्टे का काम करता है तो दूसरा भाई क्रिकेट सट्टे के काले कारोबार में लिप्त है और अब जो जानकारी वार्ड वासियों से मिली है वो काफी चौकाने वाली है।
वार्डवासियों की माने तो ये दोनो भाई ना सिर्फ सट्टा खिलाते है बल्कि लोगो को सट्टा खेलने के लिए सूद पर रुपए भी देते है यही नही इनका संबंध महानगरों के बड़े बुकियों के साथ भी है जिनके पास ये कटिंग करते है। लोगो का कहना है कि इनके सट्टे का कारोबार इतना फैल चुका है जिसे खत्म कर पाना लगभग नामुमकिन है।
लोगो ने यह भी कहा कि अगर पुलिस इनके मोबाईल को जप्त कर डिटेल निकाले तो ऐसे-ऐसे खुलासे हो सकते है जिसकी कल्पना पुलिस ने सपने में भी नही की होगी। बहरहाल ये दोनों भाई अपने सट्टे के काले कारोबार में पूरी तरह मशगुल है।

















