सक्ती - लक्ष्मी के जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , अनुज और विक्रम सहित 08 जुआरी गिरफ्तार
सक्ती , 16-06-2024 2:36:25 AM
सक्ती 15 जून 2024 - सक्ती SP अंकिता शर्मा के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ सट्टा की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में आज दिनाक 15 जून 2024 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कचन्दा में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिस देकर 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार 02 सौ रुपये जप्त कर सभी जुआरियों पर धारा 3(2) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार जुआरियों में :-
01 - लक्ष्मीनारायण चंद्रा पिता गौरीलाल उम्र 33 साल ग्राम करौआडीह
02 - अनुज कुमार चंद्रा पिता मदनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर
03 - राजेश कुमार यादव पिता भजनहा उम्र 40 साल कचंदा
04 - नंदकुमार चंद्रा पिता मोहनलाल उम्र 38 साल ग्राम जैजैपुर
05 - बुधराम सिदार पिता सोनाऊ राम उम्र 35 साल कचंदा
06 - देव कुमार कोशले पिता सोमराज उम्र 29 साल करौवाडीह
07 - विक्रम सिंह टंडन पिता परदेशी टंडन उम्र 36 साल ग्राम करौवादीह
08 - सतीश कुमार साहू पिता जगदीश साहू उम्र 34 साल ग्राम कचंदा थाना जैजैपुर शामिल है।

















