सक्ती - वार्ड NO-18 में बढ़ रही है सट्टे की' रौनक' , पुलिस को लल्लू बनाकर दो भाई कर रहे है बड़ा खेला
सक्ती , 15-06-2024 7:50:26 AM
सक्ती 15 जून 2024 - सट्टे के गढ़ सक्ती में क्रिकेट का महाकुंभ IPL खत्म होने के बाद अब सटोरिये वर्ल्डकप T-20 में जमकर दांव लगवा रहे है। सट्टे के इस काली परछाई से सक्ती का वार्ड क्रमांक 18 भी अछूता नही है। इस वार्ड में दो भाईयों की वजह से सट्टे के काले कारोबार में काफी "रौनक" है।
सक्ती में सटोरियो पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद ऐसा लगने लगा था कि अब सक्ती के माथे से सट्टे का काला दाग मिट जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नही। अगर बात करे वार्ड क्रमांक 18 की तो यँहा दो भाई पुलिस को "लल्लू" बनाकर महादेव सट्टा बुक एप की तर्ज पर ऑनलाइन दांव लगवा कर लोगो की खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे है।
इन दो भाइयों की कारस्तानी से पुलिस को छोड़ कर पूरा शहर वाकिफ है। लोगो की माने तो ये दोनों भाई पहले सट्टा खेला करते थे लेकिन बदलते समय के साथ दोनो भाईयों ने सट्टा खेलना छोड़कर सट्टा खिलवना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि इन दोनों भाईयों के पास ग्रामीण इलाके के काफी ग्राहक है जो इनके पास ID के जरिये दांव लगते है और रुपयों का लेनदेन सप्ताह में एक बार किया जाता है।
लोगो का तो यह भी कहना है कि इन दोनों भाईयों पर सक्ती के ही किसी ऊंची पँहुच वाले का हाथ है और उनके सरपरस्ती में पूरा खेला हो रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इनका खेला कब खत्म होता है।

















