तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने की खुदकुशी , सुसाईड नोट पर लिखी यह बात ,,
गरियाबंद , 2020-10-15 13:45:17
गरियाबंद 15 अक्टूबर 2020 - गरियाबंद जिले के देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है.
लिपिक ने अपने सुसाइड नोट पर प्रताड़ना की पूरी दास्तां लिखते हुए कहा कि मानसिक प्रताड़ना से मैं अब हार गया हु . परिजनों ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होते तक शव को फंदे से नहीं उतारने की मांग किया है. मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग तहसील में सहायक लिपिक ग्रेड 3 पर पदस्थ शुभम पात्र (25 वर्ष) ने गुरुवार को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शुभम जब अपने मकान से 11 बजे तक बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने पुलिस व तहसील को सूचना दी।
नायब तहसीलदार के उपस्थिति में दरवाजे को तोड़ा गया तब अंदर कमरे में कर्मचारी का शव पंखे पर लटका मिला, पास के बिस्तर में सुसाइड नोट भी रखा हुआ था. लिपिक ने अपने सुसाइड नोट में तहसील में पदस्थ जिम्मेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
पुलिस शव पंचनामा कर विवेचना में जुट गई है।