सक्ती - SP अंकिता शर्मा ने चलाया तबादला एक्सप्रेस , SI और ASI सहित 38 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर , देखे लिस्ट
सक्ती , 13-06-2024 8:18:48 PM
सक्ती 13 जून 2024 - पुलिसियातंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से सक्ती पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने दो उप निरीक्षक , दो सहायक उप निरीक्षक , आठ प्रधान आरक्षक और 26 आरक्षक सहित कुल 38 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है।
बता दे कि कुछ दिन पहले की SP अंकिता शर्मा ने 07 थानेदारों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था जिसके बाद आज एक और लिस्ट जारी किया है। लगातार हो रहे तबादले से मलाईदार थाने में जमे पुलिसकर्मियों में हड़कंप का माहौल है।
पेज को डाउनलोड कर देखे पुलिसकर्मियों के नाम और नवीन पदस्थापना..

















