छत्तीसगढ़ में बुधवार को क्या रही कोरोना की चाल , पढ़े प्रदेश में दिन भर का पूरा अपडेट ,,
छत्तीसगढ़ , 15-10-2020 5:01:18 AM
रायपुर 14 अक्टूबर 2020 - छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2830 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 1764 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 16 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह पूर्व में हुई 17 मौतों की जानकारी विभाग को विलंब से आज मिली है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने रात 8 बजे की स्थिति में जारी मेडिकल बुलेटिन में दी है।
बुधवार को प्रदेश में दुर्ग जिले से 115, राजनांदगांव से 185,बालोद से 86, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 91, रायपुर से 256, धमतरी से 82, बलौदाबाजार से 86, महासमुंद से 54, गरियाबंद से 47, बिलासपुर से 139, रायगढ़ से 226, कोरबा से 272, जांजगीर-चांपा से 257, मुंगेली से 66 , गौरेला पेंड्रा मरवाही से 05 , सरगुजा से 127, कोरिया से 51, सूरजपुर से 72, बलरामपुर से 42, जशपुर से 18, बस्तर से 134, कोंडागांव से 86, दंतेवाड़ा से 90, सुकमा से 86,कांकेर से 71, नारायणपुर से 13, बीजापुर से 32 और अन्य राज्य से 08 मरीजों की पहचान हुई है।
प्रदेश में आज 27539 लोगों की जांच की गई है। प्रदेश में 27809 एक्टिव केस हैं और अब तक कोरोना से 1339 मरीजों की मौत हो चुकी है।


















