सक्ती में खुलेआम घूम रहे है साइलेंट सटोरिये , 'अभिनंदन बुक' में पार्टनर बन कर पुलिस और लोगो को दे रहे है धोखा
सक्ती , 10-06-2024 8:02:25 AM
सक्ती 10 जून 2024 - सट्टे के लिए बदनाम सक्ती शहर के सटोरियो के नए-नए पैतरों से पुलिस भी परेशान है। सबूतों के आभाव में सबकुछ जानते हुए भी पुलिस चाह कर भी कुछ नही कर पा रही है। पुलिस और सक्ती के लोगो को भलीभांति पता है कि सटोरिये सट्टे के काले कारोबार से तौबा करने का दिखावा कर रोज दांव लगवा रहे है।
इस खबर में हम बात करेंगे उन साइलेंट सटोरियो की जो खुद को पाक साफ साबित करने के लिए ना सिर्फ आम लोगों के बीच रहते है बल्कि राजनीतिक समारोह शामिल होकर सफेदपोश होने का ढोंग करते है। लेकिन भीतरी खाने के सूत्रों की माने तो ये सब "अभिनन्दन बुक" में पार्टनर है जो "अभिनन्दन बुक" के कर्ताधर्ता को लाखों- करोड़ो दे कर "अभिनन्दन बुक" में हिस्सेदार है और क्रिकेट सट्टा से हर दिन मोटी कमाई कर रहे है।
अब "अभिनन्दन बुक" का मुख्य सरगना कौन है ये तो हमे नही पता लेकिन लोग बताते है कि इस गेम का मास्टर माईंड की राशि मेष है और वह सक्ती शहर का ही रहने वाला है। अगर सक्ती पुलिस थोड़ा रिस्क लेते हुए किसी भी एक साइलेंट सटोरिये को पकड़ कर पूछताछ करे और मोबाईल डिटेल निकाले तो इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते है।

















