सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्री मंडल में जगह मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'
स्पॉन्सर्ड , 10-06-2024 3:01:48 AM


सक्ती 09 जून 2024 - बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिलने से जांजगीर लोकसभा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने सांसद श्री साहू को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि तोखन साहू जी के केंद्र सरकार में मंत्री बनने पर निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ का विकास दुगुनी रफ्तार से होगी।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि तोखन साहू जी बिलासपुर से सांसद है और जांजगीर चाम्पा लोकसभा बिलासपुर लोकसभा से जुड़ा हुआ है ऐसे में जांजगीर लोकसभा में भी तेजी से कार्य होंगे। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सांसद तोखन साहू जी को मोदी मंत्री मंडल में जगह मिलना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है।
बता दें कि तोखन साहू बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को हरा कर लोकसभा चुनाव जीता है. इसके बाद अब उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही है।
लोकसभा चुनाव में बिलासपुर से तोखन साहू ने कांग्रेस उम्मीदवार को बड़े अंतर से हराया था। उन्होंने देवेंद्र यादव पर 1 लाख 64 हजार 558 वोटों से जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में तोखन साहू को 7 लाख 24 हजार 937 और देवेंद्र यादव को5 लाख 60 हजार 379 वोट मिला। वहीं बसपा के अश्वनी रजक को 13 हजार 222 वोट मिले. इससे पहले वह बिलासपुर की लोरमी विधानसभा के पूर्व विधायक रह चुके है।