सात लाख कीमत की 75 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार , ऐसे हुई कार्यवाही ,,
जगदलपुर , 14-10-2020 7:41:21 PM
जगदलपुर 14 अक्टूबर 2020 - बस्तर जिला मुख्यालय के थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने बनसिंघ सेठिया, संतोष सेठिया एवं कमल कश्यप को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से कुल 75 पेटी, गोवा, रॉयल स्टेग एवं अन्य कम्पनी की अंग्रेजी शराब जब्त की गई है। इसकी अनुमानित बाजार मूल्य करीब 7 लाख आंकी गई है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा कि अवैध शराब की तस्करी सूचना पर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर एनएमडीसी चौक में नाकाबंदी करते हुए कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी गोवा शराब बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने मध्यप्रदेश सहित दिल्ली से अंग्रेजी शराब लाकर जगदलपुर में शराब बेचने की बात स्वीकार किया है, साथ ही ग्राम केलाउर में भारी मात्रा में शराब छिपाने की बात बताई। आरोपियों के निशानदेही पर ग्राम केलाउर में कमल कश्यप के घर से कुल 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इसके अतिरिक्त कार एवं नकदी रकम 11 हजार रुपए व अन्य सामग्री जब्त कर तीनों आरोपियों को धारा 34(2, 59(क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेज दिया है।



















