सक्ती - IPL का हुआ समापन अब तो घर लौट जा मोहन , दो महीने से गायब मोहन से लोगो की मार्मिक अपील
सक्ती , 31-05-2024 6:28:22 PM
सक्ती 31 मई 2024 - IPL सीजन 2024 का समापन हो चुका है और IPL मैच के दौरान सक्ती पुलिस ने दो बड़े सटोरियों को गिरफ्तार कर काफी हद तक क्रिकेट सट्टे पर नकेल कसने में सफलता हाशिल किया है लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करने में काफी देर कर दी क्योंकि IPL सीजन 2024 का आगाज 22 मार्च को हुआ था और सक्ती पुलिस ने IPL शुरू होने के 41 दिन बाद 03 मई को राहुल अग्रवाल को और 57 दिन के बाद 19 मई को अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी को गिरफ्तार किया इतने दिनों में दोनो ने करोड़ो का खेला कर दिया।
इन सबके बीच इन दिनों मोहन नाम के एक ब्यक्ति की शहर में खूब चर्चा हो रही है। ये मोहन कौन है हमे नही पता लेकिन लोगो का कहना है कि मोहन क्रिकेट का बड़ा सटोरिया है और जब से क्रिकेट का महाकुंभ IPL सीजन 2024 शुरू हुआ है तब से मोहन लापता है। खास बात यह भी है कि दो महीने बीत जाने के बाद मोहन के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।
कुछ लोगो का कहना है कि मोहन अपने ससुराल में है तो वही कुछ लोगो का कहना है को वो गोवा या कोलकाता में बैठ कर दांव लगवा रहा है। दो महीने तक सक्ती में मोहन का नजर नही आने से लोग काफी परेशान है और अब निवेदन कर कह रहे है कि IPL का हुआ समापन अब तो घर लौट आ मोहन।

















