सक्ती - सफेद वर्दी वालो की खबर क्या चली , उधड़ने लगी कारनामो की परतें , एक के बाद एक खुल रही है पोल
सक्ती , 28-05-2024 11:20:02 PM
सक्ती 28 मई 2024 - हमारे न्यूज साईट ने " SP मैडम के पीठ पीछे सफेद वर्दी वाले कर रहे है बड़ा खेला , हर महीने हो रही है मोटी वसूली" शीर्षक से खबर क्या चलाई लोग इन सफेद वर्दी वालो का कच्चा चिट्ठा खोलने में लग गए। लोग अब खुलकर इनके कारनामे बताने लगे है।
एक उद्योगपति ने बताया कि कुछ महीने पहले ब्यापरियो के वाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमे लिखा गया था कि "यातायात वालो का लगातार फोन कॉल आ रहा है वे हर महीने रुपये देने की बात कह रहे है और रुपये नही देने पर ट्रकों पर चलानी कार्यवाही करने की बात कह रहे है। क्या करना है बताओ"??।
इसी तरह एक ट्रक चालक ने बताया कि वह रायपुर और बिलासपुर से छड़ , सीमेंट लेकर सक्ती और खरसिया आता है और अक्सर सक्ती पँहुचने में उसे देर हो जाती है और जब जब तक वह सक्ती पंहुचता है नो एंट्री का समय हो जाया रहता है ऐसे में यातायात का एक आरक्षक उसे ट्रक मालिक से बात कर महीना बंधवाने की बात करता है। साथ ही महीना नही देने पर चलानी कार्यवाही करने की बात कहता है।
इसी तरह चंद्रपुर से भी एक खबर आई है कि एक पत्रकार ने नो एंट्री के वक्त एक आरक्षक को ट्रक चालक से वसूली करते कैमरे में कैद किया था। तश्वीर के वायरल होते ही आरक्षक की पेशी लग गई लेकिन तश्वीर में रुपये साफ नही दिखने से आरक्षक बच गया।
SP मैडम के पीठ पीछे सफेद वर्दी वाले कर रहे है बड़ा खेला , हर महीने हो रही है मोटी वसूली , इस खबर को पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक को टच करे,,

















