सक्ती - सटोरिया कालू सेट्टी को लेकर ताजा UPDATE , जाने आज कँहा बीतेगी कालू सेट्टी की रात
सक्ती , 21-05-2024 12:40:29 AM
सक्ती 20 मई 2024 - पुलिस की गिरफ्त में आये सटोरिया कालू सेट्टी को आज की रात भी जेल की चारदीवारी के भीतर गुजारनी होगी। क्योंकि सोमवार को न्यायालय में कालू सेट्टी की जमानत याचिका दायर नही हो पाई है। न्यायालयीन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कालू सेट्टी की जमानत याचिका नही लगाई गई थी। बताया जा रहा कि अब सटोरिया कालू सेट्टी का वकील मंगलवार को जमानत याचिका पेश करेगा जिसके बाद देर शाम तक उस पर फैसला आएगा। तब तक कालू सेट्टी को जेल के भीतर रहना होगा।
बता दे कि ये वही अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी है जो माय डायमंड एप के जरिये IPL में दांव लगवा रहा जिसे सक्ती पुलिस ने शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया था। और पुलिस को देख कर कालू सेट्टी का पेंट में ही लेटरिंग और पेशाब निकल गया था।
सटोरिया कालू सेट्टी से सपने में भी नही सोचा रहा होगा कि सट्टे के इस कारोबार में उसे जेल की हवा खानी पड़ेगी। दरअसल अब से पहले सटोरियो को जुआ एक्ट की मामूली धाराओं में गिरफ्तार किया जाता था जिससे उनकी आसानी से जमानत हो जाती थी लेकिन अब सटोरियों पर नई धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 के तहत कार्यवाही की जाती है जिससे उन्हें आसानी से जमानत नही मिल पाती है।

















