सक्ती से बड़ी खबर - ट्रेन से कटकर युवक की मौत , लाश के उड़े चिथड़े , नही हो पा रही है पहचान
सक्ती , 20-05-2024 5:05:06 PM
सक्ती 20 मई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा ट्रेन से कट कर एक ब्यक्ति की मौत हो गई है। युवक ट्रेन की चपेट में आया या फिर उसने खुदकुशी की है इस बात की जानकारी नही मिल पाई है। स्टेसन मास्टर ने इस घटना की जानकारी रायगढ़ GRP को दे दी है।
हादसे में युवक की लाश के चिथड़े उड़ गए है इस वजह से शिनाख्त नही हो पा रही है। घटना रविवार रात 08 बजे के आस पास की बताई जा रही है। फिलहाल युवक का शव रेलवे ट्रेक पर ही पड़ा हुआ है।

















