सक्ती- IPL सट्टे का बड़ा बुकी अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी गिरफ्तार , My Diamond एप से खिलाता था सट्टा
सक्ती , 19-05-2024 8:54:48 PM
सक्ती 19 मई 2024 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती पुलिस ने सट्टे के गढ़ सक्ती में बड़ा प्रहार करते हुए कुख्यात सटोरिया अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्ठी पिता प्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से 04 मोबाइल फोन सहित लाखो रुपये का हिसाब किताब जप्त किया है। सटोरिया कालू सेट्ठी माय डायमंड एप ( My Diamond) के जरिये ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलता था।
दरअसल एसपी IPS अंकिता शर्मा को विगत कई दिनों से सक्ती में ऑनलाईन सट्टा खिलाये जाने की जानकारी मिल रही थी इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर तैनात कर सट्टे पर कड़ी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए थे।
इसी दौरान सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास अपने घर मे अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाईल के जरिये क्रिकेट सट्टे पर आन लाइन दांव लगवा कर रुपये पैसे का लेनदेन कर रहा है।
मुखबिर की इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए TI विवेक शर्मा ने दल बल के साथ सक्ती के राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर पर रेड कर उसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि कालू अग्रवाल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए खुद को कमरे में बंद कर लिया था और जब उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया तब उसने डर से पेंट पर ही लेटरिंग और पेशाब दोनो कर दिया।

















