छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक डिवाइडर से टकराई , एक युवक की मौत और एक गंभीर
जगदलपुर , 14-05-2024 5:18:39 AM
जगदलपुर 13 मई 2024 - बोधघाट थाना क्षेत्र के आड़ावाल के पास सोमवार की शाम को एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि सोमवार की शाम को एक तेज रफ्तार KTM बाईक चालक लिंगेश्वर (20 वर्ष) अपने दोस्त को लेकर आड़ावाल से नगरनार की ओर जा रहा था कि अचानक से ओरना कैम्प के पास सडक़ पर बने डिवाइडर से टकरा गए।
इस घटना में लिंगेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। वहीं मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।


















