सक्ती - राणी सती ड्राइक्लिनर्स का स्टाफ रवि लूट का शिकार , चाकू की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
सक्ती , 08-05-2024 3:05:00 AM
सक्ती 07 मई 2024 - सक्ती के प्रतिष्ठित राणी सती ड्राइक्लिनर्स का स्टाफ रवि सिदार लूट का शिकार हो गया है। तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने चाकू की नोक पर बाईक को लूट कर फरार हो गए है। घटना आज शाम 07 से 08 बजे के बीच की बताई जा रही है। फिलहाल खरसिया पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राणी सती ड्राइक्लिनर्स का स्टाफ रवि सिदार रोज की तरह सक्ती से अपनी दुकान बंद कर बाईक से खरसिया जा रहा था। इसी दौरान मदनपुर चौक से पहले पुट्ठा फैक्ट्री के पास तीन से चार की संख्या में अज्ञात बदमाश आये और रवि को बाईक से नीचे गिरा दिए। रवि जैसे ही नीचे गिरा एक बदमाश ने चाकू निकाल लिया और रवि को धमकाते हुए उसकी बाईक लूट कर फरार हो गए।
नेसनल हायवे में हुई लूट की इस वारदात के बाद सनसनी मचा गई है। पीड़ित रवि सिदार ने आशंका जताई है कि बदमाश सक्ती के वार्ड क्रमांक 01 थे।

















