सक्ती से बड़ी खबर - त्रिदेव राय और किशन राय सहित 07 अपराधी जिला बदर , देखे सभी के नाम और तश्वीर
सक्ती , 04-05-2024 2:48:15 AM
सक्ती 03 मई 2024 - इस वक्त सक्ती जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा सक्ती एसपी IPS अंकिता शर्मा की अनुशंसा पर सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ( IAS) सक्ती में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 07 आदतन अपराधियो को छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 03 एवं 05 के तहत जिला बदर करने का आदेश जारी किया है।
आज दिनांक 03 मई 2024 को कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सभी सातों आदतन अपराधी एक साल तक जिला सक्ती तथा समीपवर्ती राजस्व जिला जांजगीर चांपा , कोरबा , रायगढ़ , सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में प्रवेश नही कर पाएंगे ।क्षेत्र से 01 वर्ष के अवधि के लिये बाहर चले जाने आदेश लागू किया गया है।
जिला बदर अपराधियों में..
01 - निर्मल राही पिता परसराम राही उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्र.01 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग
02 - राजकुमार उर्फ भोलू पिता पवन अग्रवाल उम्र 29 साल साकिन हटरी चौक राम मंदिर के पास वार्ड नं. 07 सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग.
03 - समीर बघेल पिता पारस बघेल उम्र 21 साल साकिन सोसायटी चौक सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग
04 - राजेन्द्र कश्यप पिता रामनाथ कश्यप उम्र 23 साल साकिन मल्दा थाना हसौद जिला सक्ती छ.ग.
05 - प्रकाश यादव उर्फ भांचा पिता कीर्तन उर्फ रामभरोस उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 10 बाराद्वार थाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग.
06 - किशन राय पिता नीलकंठ राय उम्र 25 साल साकिन नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती छ.ग.
07 - त्रिदेव राय पिता राजकुमार राय उम्र 24 साल साकिन नरियरा थाना हसौद जिला सक्ती छ.ग.

















