सक्ती - इस खबर को पढ़ने के बाद सटोरियों की उड़ जाएगी नींद , क्योंकि अब पुलिस करने जा रही है यह काम
सक्ती , 04-05-2024 2:00:19 AM
सक्ती 03 मई 2024 - सक्ती पुलिस ने IPL सट्टे का गढ़ बन चुके सक्ती में जबरजस्त कार्यवाही करते हुए मेन बुकी सहित चार सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 लेपटॉप , 08 एंड्राइड मोबाईल फोन , कई नग सिमकार्ड सहित लाखो रुपये का हिसाब जप्त किया है।
फिलहाल चारो सटोरियों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर भेज जेल भेज दिया गया है। सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी सटोरियों के अकाउंट डिटेल और ट्रांजेक्शन का पता लगाया जा रहा है साथ ही जप्त मोबाइल और लैपटॉप को परीक्षण करकर इस संबंध में और जानकारी प्राप्त की जायेगी।
अगर सक्ती पुलिस ने गिरफ्तार सटोरियों का लेपटॉप , मोबाईल और ट्रांजेक्शन की डिटेल निकाली तो पूरी चैन खुल जाएगी और एक साथ सभी सटोरिये जेल की सलाखों के पीछे होंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सक्ती पुलिस अपने कहे पर अमल करेगी या फिर जांच का दायरा सिर्फ इन चार सटोरियों को जेल भेजने के बाद खत्म हो जाएगा।
बहरहाल इस कार्यवाही के बाद जिले के एस पी IPS पुलिस अंकिता शर्मा ने एक बार फिर से चेताया है की सट्टे के विरुद्ध कारवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक सक्ती में एक भी सटोरिया बचा हुआ है। SP ने अवैध कारोबारियों को चेतावनी दी है, की उन्हे किसी हालत में बख्शा नही जाएगा।

















