छत्तीसगढ़ - पालिका अध्यक्ष की विदाई तय , हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका , जाने क्या है पूरा मामला
खैरागढ़ छुईखदान गंडई , 2024-04-30 02:03:11
खैरागढ़ 30 अप्रैल 2024 - नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफे वाले मामले में पालिका अध्यक्ष की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने भी शैलेंद्र की याचिका ख़ारिज कर दी है. दो माह पूर्व दिए गए कथित इस्तीफे मामले में उच्च न्यायालय में वर्मा की याचिका खारिज होने के बाद अब अध्यक्ष पद से शैलेन्द्र वर्मा की विदाई लगभग तय हो चुकी है. आचार संहिता के बाद इस मामले में फैसला आ सकता है।
नपाध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा ने उच्च न्यायालय में दायर की राहत याचिका की सिंगल और डबल बेंच में सुनवाई के बाद न्यायालय ने सरकार के फैसले पर वर्मा को कोई भी राहत नहीं देते याचिका खारिज कर दी है. अब मामला सीधे सीधे नगरीय प्रशासन विभाग के पाले मे पहुंच गया है।
शैलेंद्र वर्मा के इस्तीफा दिए जाने और फिर इसका खंडन कर नपा अधिकारी द्वारा लेटर हेड का दुरूपयोग कर फर्जी हस्ताक्षर कर इस्तीफा लिखने जैसे मामले मे जांच की कार्यवाही भी पूरी कर ली गई है. दावा किया जा रहा है कि शासन स्तर पर जांच और अधिकारियों के प्रतिवेदन मे शैलेन्द्र वर्मा ने ही इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि की है और जल्द ही इस पर फैसला आ सकता है।