छत्तीसगढ़ - मंदबुद्धि नाबालिग के साथ गैंगरेप , पेट निकलने के बाद हुआ मामले का खुलासा
राजनाँदगाँव , 2024-04-28 21:45:50
राजनांदगांव 28 अप्रैल 2024 - राजनांदगाव में नाबालिग से गैंगरेप मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपियों ने दिमागी रूप कमजोर बालिका का अपहरण कर शर्मनाक घटना को अंजाम दिए थे। बालिका जब गर्भवती हुई तब परिजनों को इसकी जानकारी मिली।
दरअसल, पीड़िता नाबालिग बच्ची की मां ने 27 अप्रैल को शिकायत लिखाई कि उसकी नाबालिग लड़की, जिसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है उसका का पेट बढ़ने लगा और दर्द होने लगा तब उसका चेकअप कराया गया। सोनोग्राफी में डाक्टर ने बच्ची को गर्भवती होना बताया।
नाबालिग से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि माह अक्टूबर 2023 में अपनी दीदी के साथ खेत धान काटने गई थी। तभी गाँव का सौरभ कंवर, डोमन कंवर बाईक से खेत के पास आए और पीड़िता को उसके खेत के मेड से उसके मुंह को दबाकर बाईक जबरन बैठाकर पास के पहाड़ी में ले गए। यहां पर आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं अलग-अलग तारीखों में जबरन बलात्कार किया।
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना गैंदाटोला थाना क्षेत्र की है।