इन 07 बातों पर अमल करके आप बच सकते है सायबर ठगी से , जाने क्या है वो 07 बाते
रायपुर , 2024-12-04 01:58:59
रायपुर 04 दिसम्बर 2024 - अभी तक ऑनलाइन ठग केवाईसी, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रकार मैसेज भेजकर ठग रिमोट एप डाउनलोड करवाने के बाद बैंक अकाउंट को खाली करते थे। अब बदमाशों ने ठगी का एक और नया तरीका ढूंढ लिया है। अब ये साइबर ठग अनजान नंबरों से वाट्सएप पर शादी का निमंत्रण पत्र भेज रहे हैं। इसके माध्यम से शातिर ऑनलाइन ठग चंद मिनटों में ही आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं।
apk फाइल इस बात का साफ संकेत है कि कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा है। apk यानी एंड्राइड पैकेज किट में एक एप्लिकेशन कोड होता है। अगर अनजाने में apk फाइल आपके फोन में इंस्टाल हो जाती है तो तुरंत उसे मोबाइल से हटाना ही उसका उपाय है।
साइबर क्राइम की एडवाइजरी..
01 - अगर आपको काल आए कि TRAI आपका फोन बंद करने वाला है, तो जवाब न दें।
02 - अगर FedEx के नाम पर काल आए और पैकेज के बारे में बात करते हुए आपसे 1 दबाने को कहें, तो जवाब न दें।
03 - अगर कोई पुलिस अधिकारी आपके आधार कार्ड के बारे में बात करने के लिए काल करे, तो जवाब नहीं दें।
04 - अगर वे कहें कि आप ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ में हैं, तो जवाब न दें।
05 - अगर वे कहें कि आपके नाम पर भेजे गए पैकेज में ड्रग्स मिले हैं, तो जवाब न दें।
06 - अगर वे कहें कि किसी को न बताएं, तो उनकी बात न मानें।
07 - साइबर क्राइम पुलिस को 1930 पर सूचित करें।
अगर उपरोक्त सभी बातों के बावजूद आप साइबर फ्राड का शिकार हो जाते हैं, तो बिना किसी हिचकिचाहट के अपने स्थानीय साइबर पुलिस को 1930 पर रिपोर्ट करें।