भूपेश सरकार में हुए एक और बड़े घोटाले का खुलासा , इस घोटाले को जानकर हो जाएंगे हैरान
राजनाँदगाँव , 2024-04-25 17:02:21
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2024 - पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में हुए भ्रष्टाचार की कहानी किसी से छुपी नहीं है। कोयला, शराब और गौठान तो छोड़िये बैंक में नियुक्त अध्यक्षों ने भी लाखों-करोड़ों के वारे न्यारे किये। अब नयी सरकार आने के बाद भ्रष्टाचार की एक के बाद एक परत खुल रही है। ताजा मामला राजनांदगांव से सामने आया है, जहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने किसान सम्मेलन के नाम पर करोड़ो रुपये डकार डाले।
हैरानी की बात ये है कि बैंक खातेदारों का लाखों रुपया नवाज खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की खातिरदारी में बहा डाले। अब मामला उजागर होने के बाद केंद्रीय बैंक के नये अध्यक्ष सचिन बघेल ने जांच के आदेश दिये हैं।
दरअसल कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे नवाज खान ने राजनांदगांव के ठेकवा गांव में मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा करायी थी। प्रमाण मिला है कि नवाज खान ने इस सभा में 10 लाख रुपये बैंक के खर्च कर डाले। यही नहीं विधानसभा चुनाव के दौरान भरेगांव में आयोजित किसान सम्मेलन में 13 लाख रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की गयी।
कमाल की बात तो ये है कि 13 लाख में से 2 लाख तो सिर्फ चिकन-मटन पार्टी पर उड़ाये गये। यही नहीं ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम भी लाखों रुपये के लेनदेन का आरोप नवाज खान पर है। फिलहाल जांच चल रही है, जांच के बाद कुछ और खुलासा हो सकता है।